Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 541) हरियाणा सरकार किस आयु वर्ग के अविवाहितों को पेंशन दे रही है ?
(A) 25 से 40 साल
(B) 35 से 50 साल
(C) 45 से 60 साल
(D) 55 से 60 साल
Answer : 45 से 60 साल
Q. 542) हरियाणा सरकार किस आयु वर्ग के विधुरों को पेंशन दे रही है ?
(A) 20 से 40 साल
(B) 30 से 50 साल
(C) 40 से 60 साल
(D) 50 से 65 साल
Answer : 40 से 60 साल
Q. 543) हरियाणा के किस गांव में 1 हजार साल पुराना कुआं मिला है ?
(A) पारता गांव
(B) बालू गांव
(C) अयालकी गांव
(D) गौरैया गांव
Answer : बालू गांव
Haryana Current Affairs February 2023 with Pdf
Q. 544) हरियाणा माटी कला बोर्ड का चेयरमैन किसे बनाया गया है ?
(A) नरेंद्र कुमार वर्मा
(B) ईश्वर सिंह मालवाल
(C) संजय सिंह
(D) सज्जन जैन
Answer : ईश्वर सिंह मालवाल
Q. 545) किस हरियाणवी को बिहार सरकार ने कर्पूरी ठाकुर सम्मान से सम्मानित किया ?
(A) डॉ. चंद्र त्रिखा
(B) प्रो. राजन गुप्ता
(C) डॉ. सुमेश शंकर
(D) प्रो. सीमा सचदेवा
Answer : डॉ. चंद्र त्रिखा
Q. 546) किस हरियाणवी के निर्देशन में बनी फिल्म 'गिद्ध' ने जापान में आयोजित एशिया इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन-2023 में 3 ग्लोबल अवार्ड जीते है ?
(A) मनीष सैनी
(B) गौरव आहूजा
(C) नरेश शंकर
(D) रामनरेश अवतार
Answer : मनीष सैनी
February 2023 Current Affairs in Hindi for upcoming exams - February 2023 current affairs with pdf
Q. 547) हरियाणा के किस जिले के मोहित ने यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी को फतह किया है ?
(A) करनाल
(B) हिसार
(C) सिरसा
(D) सोनीपत
Answer : सोनीपत
Q. 548) 18वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में किस हरियाणवी ने 100 मीटर, 200 मीटर व शॉटपुट में 3 स्वर्ण पदक जीते ?
(A) रामबाई
(B) आशा देवी
(C) कमलावती
(D) रामस्नेही
Answer : रामबाई
Q. 549) हरियाणा में विमानन ईंधन संयंत्र स्थापित करने हेतु इंडियन ऑयल कॉर्प ने किसके साथ साझेदारी की है ?
(A) नासा
(B) यूरोस्पेस
(C) पेट्रोलिंक
(D) लांजाजेट
Answer : लांजाजेट
Q. 550) सर्वश्रेष्ठ यूथ कोऑर्डिनेशन पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया ?
(A) साहिबा
(B) निर्मला
(C) कुलवंती
(D) सुनिधि
Answer : साहिबा
First « Prev « (Page 55 of 368) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us