Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 551) हाल ही में किस राज्य ने अंग्रेजों के जमाने की टोपीदार बंदूक को बैन कर दिया गया है ?
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) उत्तर प्रदेश
(D) बिहार
Answer : हरियाणा
Q. 552) किस हरियाणवी के नाम पर दो पेटेंट जर्मनी और अफ्रीका से रजिस्टर्ड हुए है ?
(A) डॉ. राजकुमार गौरव
(B) डॉ. प्रशांत कुमार
(C) डॉ. अश्विर जैन
(D) डॉ. पूर्णचन्द शर्मा
Answer : डॉ. प्रशांत कुमार
Q. 553) हरियाणा में किस ट्रैक पर विस्टाडोम ट्रेन चलाई जा रही है ?
(A) पलवल-फरीदाबाद
(B) रेवाड़ी-महेंद्रगढ़
(C) कालका-शिमला
(D) सिरसा-रनिया
Answer : कालका-शिमला
Haryana Current Affairs January to February 2023 in Hindi - PDF
Q. 554) किस हरियाणवी को दादा साहेब फाल्के टेलीविजन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है ?
(A) सनेहा रानी
(B) बबिता पारेख
(C) एंजेलिना राणा
(D) मनीषा वर्मा
Answer : एंजेलिना राणा
Q. 555) हरियाणा सरकार ने पद्म पुरस्कार विजेताओं को कितने रुपए मासिक पेंशन देने की घोषणा की है ?
(A) 10 हजार
(B) 12 हजार
(C) 15 हजार
(D) 18 हजार
Answer : 10 हजार
Q. 556) हरियाणा में मनरेगा के तहत काम करने वाले श्रमिकों को अब प्रतिदिन के हिसाब से कितने रुपये मिलेंगे ?
(A) 335
(B) 342
(C) 351
(D) 357
Answer : 357
India Current Affairs January to February 2023 in Hindi - PDF
Q. 557) कान्स फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने वाली पहली हरियाणा स्टेज कलाकार कौन बनी है ?
(A) अंजली दहिया
(B) प्रांजल चौधरी
(C) आशिता बक्शी
(D) सपना चौधरी
Answer : सपना चौधरी
Q. 558) विश्व का पहला मेंसुरेशन कम्फर्ट सिटी कौन सा बना है ?
(A) गुरुग्राम
(B) फरीदाबाद
(C) कुरुक्षेत्र
(D) फतेहाबाद
Answer : गुरुग्राम
Q. 559) 5वें राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक में हरियाणा किस स्थान पर रहा है ?
(A) 6वें
(B) 9वें
(C) 13वें
(D) 17वें
Answer : 13वें
Q. 560) गर्ल्स अंडर-19 लॉन टेनिस चैंपियनशिप का खिताब किस राज्य ने जीता ?
(A) हरियाणा
(B) राजस्थान
(C) पंजाब
First « Prev « (Page 56 of 368) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us