Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 41) नेशनल हेराल्ड केस के तहत हरियाणा के किस जिले में स्थित प्लॉट को ईडी ने सील कर दिया है ?
(A) रोहतक
(B) गुरुग्राम
(C) पंचकूला
(D) फतेहाबाद
Answer : पंचकूला
Q. 42) हरियाणा की किस खिलाडी ने भारत को 7वां ओलिंपिक कोटा दिलाया है ?
(A) विनेश फोगट
(B) मनु भाकर
(C) साक्षी मलिक
(D) कृष्णा कुमारी
Answer : मनु भाकर
Q. 43) हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग का नया सदस्य किन्हें नियुक्त किया गया है ?
(A) जगजीत सिंह
(B) केवल कृष्ण
(C) हरदीप पूरी
(D) नरेश सरदाना
Answer : नरेश सरदाना
Haryana Current Affairs January 2025 in Hindi | Haryana Current Affairs for HSSC CET, HTET, HPSC etc
Q. 44) हरियाणा में भावान्तर भरपाई योजना के तहत मई 2019 तक कितने किसानों को लाभ दिया जा चुका है ?
(A) 3978
(B) 5896
(C) 6788
(D) 8456
Answer : 3978
Q. 45) हरियाणा सरकार ने प्रदेश में पानी की बचत के लिए कौन सी पायलट योजना शुरू की है ?
(A) फसल चक्र पायलट योजना
(B) फसल विविधीकरण पायलट योजना
(C) फसल नवीनीकरण पायलट योजना
(D) फसल उत्थान पायलट योजना
Answer : फसल विविधीकरण पायलट योजना
Q. 46) जींद की किस पर्वतारोही ने माउंट एवरेस्ट फतह किया है ?
(A) कविता दलाल
(B) रचना अग्रवाल
(C) विकास राणा
(D) दीप्ती आहूजा
Answer : विकास राणा
India Current Affairs January 2025 // January 2025 Current Affairs in Hindi for upcoming exams
Q. 47) हरियाणा के किस जिले में अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना (ज्वार) की 49वीं समूह बैठक का आयोजन किया गया ?
(A) सिरसा
(B) हिसार
(C) करनाल
(D) महेंद्रगढ़
Answer : हिसार
Q. 48) हांसी की किस बेटी ने मिसेज हरियाणा का खिताब जीता है ?
(A) पिंकी जांगड़ा
(B) सविता दलाल
(C) पूजा अलहान
(D) कुमारी गोमती
Answer : पूजा अलहान
Q. 49) हरियाणा में लोकसभा चुनाव 2019 में किस सांसद ने सबसे ज्यादा वोटो से जीत दर्ज की है ?
(A) रतनलाल कटारिया
(B) संजय भाटिया
(C) कृष्णपाल गुर्जर
(D) बृजेन्द्र सिंह
Answer : संजय भाटिया
Q. 50) हरियाणा के किस विश्वविद्यालय में एग्री बिजनेस इन्क्यूबेशन सेंटर की शुरुआत हुई है ?
(A) चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी
(B) चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
(C) लुवास यूनिवर्सिटी
(D) महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय
Answer : चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
First « Prev « (Page 5 of 6) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us