Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 31) कौन सा राज्य स्मार्ट मीटर और स्मार्ट ग्रिड की स्कीम लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है ?
(A) पंजाब
(B) असम
(C) ओड़िसा
(D) हरियाणा
Answer : हरियाणा
Q. 32) हरियाणा के किस जस्टिस को सुप्रीम कोर्ट में जज बनाया गया है ?
(A) जस्टिस कृष्ण लाल मुरारी
(B) जस्टिस जयंत मेहता
(C) जस्टिस सूर्यकांत
(D) जस्टिस अभय श्रीनिवास ओका
Answer : जस्टिस सूर्यकांत
Q. 33) हरियाणा में किस योजना के तहत IIT, JEE व NEET के छात्रों को निशुल्क कोचिंग दी जाती है ?
(A) मुख्यमंत्री शिक्षा योजना
(B) हरियाणा सुपर 100
(C) राज्य विद्यार्थी कल्याण
(D) तुम भी पढो
Answer : हरियाणा सुपर 100
India Current Affairs September 2024 to February 2025 (Last 6 Months) in Pdf
Q. 34) पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने एफआईआर में किस का उल्लेख नही करने का आदेश दिया है ?
(A) धर्म
(B) अपराध
(C) गाँव
(D) जिला
Answer : धर्म
Q. 35) हरियाणा सरकार ने किस जिले के गांव काजलहेडी, ढाणी माजरा व धांगड़ स्थित दुर्लभ वन्य प्राणी सुरक्षित क्षेत्र को सामुदायिक आरक्षित क्षेत्र घोषित किया है ?
(A) हिसार
(B) सिरसा
(C) फतेहाबाद
(D) जींद
Answer : फतेहाबाद
Q. 36) हरियाणा का महात्मा गांधी किसे कहा जाता है ?
(A) लाला मुरलीधर
(B) मूलचंद जैन
(C) पंडित नेकीराम
(D) उदयभानु हंस
Answer : मूलचंद जैन
Haryana Current Affairs September 2024 to February 2025 (Last 6 Months) in Pdf / Haryana Current Affairs
Q. 37) किस जिले में स्थित श्री काम्यकेश्वर महादेव मंदिर एवं तीर्थ पर ज्येष्ठ माह की शुक्ला सप्तमी को मेला लगता है ?
(A) करनाल
(B) कुरुक्षेत्र
(C) रोहतक
(D) पानीपत
Answer : कुरुक्षेत्र
Q. 38) द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान इटली में शहीद हुए हरियाणा के हिसार जिले के किस जवान की अस्थियां भारत वापस आई ?
(A) रमेश चन्द्र
(B) पालुराम
(C) देशराज
(D) कुलवंत सिंह
Answer : पालुराम
Q. 39) द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान इटली में शहीद हुए हरिसिंह किस जिले से सम्बंधित है, जिनकी अस्थियां भारत लाई गई ?
(A) झज्जर
(B) रेवाड़ी
(C) करनाल
Answer : झज्जर
Q. 40) हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के चेयरमैन कौन है ?
(A) आकाशदीप गिल
(B) जगजीत सिंह
(C) कृपा शंकर
(D) दीपेन्द्र सिंह ढेसी
Answer : दीपेन्द्र सिंह ढेसी
First « Prev « (Page 4 of 6) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us