Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 1) विश्व पर्यावरण दिवस पर हरियाणा में कौन सी योजना का शुभारम्भ किया गया है ?
(A) प्राणवायु देवता पेंशन योजना
(B) पेड़ पेंशन योजना
(C) पौधागिरी पेंशन योजना
(D) ऑक्सीजन वन पेंशन योजना
Answer : प्राणवायु देवता पेंशन योजना
Q. 2) नीति आयोग द्वारा जारी सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स इंडेक्स में हरियाणा को ओवरआल कितने अंक मिले ?
(A) 34
(B) 51
(C) 67
(D) 72
Answer : 67
Q. 3) किस जिले के गांव फग्गू को वर्ष 2020 में लिंगानुपात सुधारने पर बेस्ट विलेज अवॉर्ड के लिए चुना गया है ?
(A) कैथल
(B) रेवाड़ी
(C) फरीदाबाद
(D) सिरसा
Answer : सिरसा
India Current Affairs October 2024 // October 2024 Current Affairs in Hindi for upcoming exams
Q. 4) हरियाणा में आंदोलन में नुकसान की भरपाई उपद्रवियों से करने के लिये कौन सा विधेयक पारित किया गया है ?
(A) उपद्रवी वसूली विधेयक-2021
(B) आम जन-जन वसूली विधेयक-2021
(C) संपत्ति क्षति वसूली विधेयक-2021
(D) आन्दोलन रोको विधेयक-2021
Answer : संपत्ति क्षति वसूली विधेयक-2021
Q. 5) किस संस्थान ने हरियाणा में बंदरों की जनगणना आयोजित की ?
(A) विश्व पशु संस्थान
(B) भारतीय पशु कल्याण संस्थान
(C) राष्ट्रिय जानवर गणना संस्थान
(D) भारतीय वन्यजीव संस्थान
Answer : भारतीय वन्यजीव संस्थान
Q. 6) हरियाणा के किन 2 जिलों में डीआरडीओ ने 500 बेड का संजीवनी अस्पताल बनाया है ?
(A) सिरसा और फतेहाबाद
(B) जींद और रेवाड़ी
(C) हिसार और पानीपत
(D) यमुनानगर और अम्बाला
Answer : हिसार और पानीपत
India Current Affairs January to October 2024 (Last 10 Months) in Pdf / National Current Affairs 2024
Q. 7) हरियाणा के कितने पहलवानों को टोक्यो ओलिंपिक का कोटा मिला है ?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
Answer : 8
Q. 8) हरियाणा के किस वैज्ञानिक ने डीआरडीओ की ओर से विकसित कोविड रोधी दवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है ?
(A) डॉ. दिनेश शास्त्री
(B) डॉ. सुधीर चांदना
(C) डॉ. अश्विर जैन
(D) डॉ. मंगल सेन चौधरी
Answer : डॉ. सुधीर चांदना
Q. 9) हरियाणा सरकार ने कोरोना महामारी के कारण बीपीएल व गरीब परिवारों को कितने रुपए का बीमा सुरक्षा कवर देने का निर्णय लिया है ?
(A) 1 लाख
(B) 2 लाख
(C) 3 लाख
(D) 4 लाख
Answer : 2 लाख
Q. 10) हरियाणा में कोरोना रोगियों के लिए आयुर्वेदिक टेलीमेडिसिन सुविधा की शुरुआत किसने की ?
(A) सत्यदेव नारायण आर्य
(B) मनोहर लाल
(C) अनिल विज
(D) दुष्यंत चौटाला
Answer : अनिल विज
First « Prev « (Page 1 of 2) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2024. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us