Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 101) हिसार एयरपोर्ट का नाम किसके नाम पर रखा गया है ?
(A) चौधरी भजनलाल
(B) महाराजा रणजीत सिंह
(C) चौधरी बंशीलाल
(D) महाराजा अग्रसेन
Answer : महाराजा अग्रसेन
Q. 102) हरियाणा में जुलाई 2021 तक प्रति व्यक्ति दूध उपलब्धता कितनी हो गई है ?
(A) 1044 ग्राम
(B) 1144 ग्राम
(C) 1244 ग्राम
(D) 1344 ग्राम
Answer : 1344 ग्राम
Q. 103) हरियाणा की किस यूनिवर्सिटी को टाइम्स हायर एजुकेशन यंग यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 में स्थान मिला है ?
(A) कुरुक्षेत्रा यूनिवर्सिटी
(B) महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी
(C) चौधरी बंशीलाल यूनिवर्सिटी
(D) गुरु जम्भेश्वर साइंस एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी
Answer : गुरु जम्भेश्वर साइंस एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी
Haryana Current Affairs January to June 2024 (Last 6 Months) in Pdf हरियाणा आर्थिक सर्वेक्षण 2023-2024 के साथ)
Q. 104) हरियाणा के किस संस्थान का नाम क्लोन के मामले में इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है ?
(A) केंद्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान हिसार
(B) केंद्रीय अश्व अनुसंधान संस्थान गुरुग्राम
(C) केंद्रीय भेड़ अनुसंधान संस्थान हिसार
(D) राष्ट्रिय चावल अनुसंधान संस्थान करनाल
Answer : केंद्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान हिसार
Q. 105) हरियाणा के किन 2 जिलों में डीआरडीओ ने 500 बेड का संजीवनी अस्पताल बनाया है ?
(A) सिरसा और फतेहाबाद
(B) जींद और रेवाड़ी
(C) हिसार और पानीपत
(D) यमुनानगर और अम्बाला
Answer : हिसार और पानीपत
Q. 106) हरियाणा के किस वैज्ञानिक ने डीआरडीओ की ओर से विकसित कोविड रोधी दवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है ?
(A) डॉ. दिनेश शास्त्री
(B) डॉ. सुधीर चांदना
(C) डॉ. अश्विर जैन
(D) डॉ. मंगल सेन चौधरी
Answer : डॉ. सुधीर चांदना
Haryana Current Affairs May 2024 in Hindi for Haryana Police, CET 2024 etc Exams
Q. 107) हरियाणा में नंबरदारों को किस योजना के अंतर्गत कवर करने का निर्णय लिया गया है ?
(A) कोविड उमंग योजना
(B) आयुष्मान भारत योजना
(C) आरोग्य इंडिया स्कीम
(D) कृषि सुधार योजना
Answer : आयुष्मान भारत योजना
Q. 108) किस हरियाणवी पर्वतारोही ने माउंटेन लोबुचे पर तिरंगा फहराया ?
(A) विकास राणा
(B) अनु यादव
(C) रोहताश खिलेरी
(D) अनीता कुंडू
Answer : अनीता कुंडू
Q. 109) किस भारतीय पर्वतारोही ने अफ्रीका की किलिमंजारो चोटी पर 24 घंटे बिताकर इतिहास बनाया है ?
(A) दीपक लाठर
(B) रोहताश खिलेरी
(C) अंकित बजाज
(D) आशीष देव
Answer : रोहताश खिलेरी
Q. 110) किस हरियाणवी ने 19वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में क्लब और डिस्कस थ्रो में 2 स्वर्ण पदक जीते ?
(A) ज्योति रानी
(B) एकता भ्यान
(C) सीमा ढाका
(D) अंजलि यादव
Answer : एकता भ्यान
First « Prev « (Page 11 of 42) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2024. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us