Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 161) हरियाणा की 14 वीं विधानसभा में डिप्टी स्पीकर किन्हें चुना गया है ?
(A) ज्ञानचंद गुप्ता
(B) रणबीर गंगवा
(C) रमेश कौशिक
(D) राहुल चौधरी
Answer : रणबीर गंगवा
Q. 162) सप्त शक्ति कमान द्वारा हरियाणा के किस जिले में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेमिनार का आयोजन किया गया ?
(A) हिसार
(B) महेंद्रगढ़
(C) पलवल
(D) अम्बाला
Answer : हिसार
Q. 163) हिसार जिले की किस बॉक्सर ने मंगोलिया में आयोजित यूथ एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता ?
(A) पूनम पूनिया
(B) अंकिता देसाई
(C) मीनाक्षी रानी
(D) अंजू रानी
Answer : पूनम पूनिया
Haryana Current Affairs February 2024 in Hindi | Haryana Current Affairs for Haryana Police, CET 2024
Q. 164) एचएयू विश्वविद्यालय कृषि विश्वविद्यालयों में किस स्थान पर पहुँच गया है ?
(A) पहले
(B) दूसरे
(C) तीसरे
(D) चौथे
Answer : दूसरे
Q. 165) किस हरियाणवी ने जेनेवा में पर्यावरण संरक्षण और नो पॉलीथिन यूज पर स्पीच दिया ?
(A) सिया तायल
(B) अप्रिता बजाज
(C) प्रिया रानी
(D) मोनिका सिंह
Answer : सिया तायल
Q. 166) हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में जेजेपी ने कितनी सीटें जीती ?
(A) 1
(B) 6
(C) 10
(D) 14
Answer : 10
February 2024 Current Affairs in Hindi for upcoming exams // February 2024 current affairs with pdf
Q. 167) किस हरियाणवी बेटी ने सेवन समिट अभियान के तहत नेपाल की मनासूल चोटी को फतेह किया ?
(A) विकास राणा
(B) अनीता कुंडू
(C) कोमल यादव
(D) रानी रामपाल
Answer : अनीता कुंडू
Q. 168) हरियाणा गो सेवा आयोग का बजट 10 लाख से बढ़ाकर अब कितना कर दिया गया है ?
(A) 90 लाख
(B) 6 करोड़
(C) 46 करोड़
(D) 111 करोड़
Answer : 46 करोड़
Q. 169) हरियाणा के किस जिले में 13वीं रैंकिंग ऑफ़ एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया ?
(A) सिरसा
(B) हिसार
(C) अम्बाला
(D) गुरुग्राम
Q. 170) पशुओं की नस्ल सुधार के लिए उनका पंजीकरण एवं प्रमाणीकरण करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा बना है ?
(A) पंजाब
(B) केरल
(C) उत्तर प्रदेश
(D) हरियाणा
Answer : हरियाणा
First « Prev « (Page 17 of 42) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2024. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us