Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 271) हरियाणा के सबसे बड़े निशान साहिब की स्थापना किस जिले के गुरूद्वारे में की गई है ?
(A) अम्बाला
(B) हिसार
(C) कैथल
(D) यमुनानगर
Answer : हिसार
Q. 272) भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग हरियाणा के किस जिलें में स्थित लाट-की-मस्जिद का सौन्द्रिकरण करवाएगा ?
(A) सिरसा
(C) भिवानी
(D) रोहतक
Q. 273) हरियाणा के खिलाडी आकाश मलिक ने यूथ ओलिंपिक गेम्स 2018 में तीरदांजी में कौन सा पदक जीता है ?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) कोई भी नहीं
Answer : रजत पदक
हरियाणा आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 / 197 पेज के डाटा का निचोड़ सिर्फ 1 घंटे में / 4-5 प्रश्न पक्के करे
Q. 274) अनीता कुंडू ने दक्षिण अफ्रीका की किस सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराया ?
(A) माउन्ट एवरेस्ट
(B) टिटिकाका
(C) किलिमंजारो
(D) अलफांसो
Answer : किलिमंजारो
Q. 275) हरियाणा डेयरी विकास प्रसंघ के चेयरमैन कौन है ?
(A) वी के चौधरी
(B) जी एल शर्मा
(C) एस रमेश
(D) के माधवन
Answer : जी एल शर्मा
Q. 276) हरियाणा में 14 अक्टूबर को राज्य स्तरीय नंबरदार सम्मेलन किस जिलें में आयोजित किया गया ?
(A) पंचकूला
(B) यमुनानगर
(C) हिसार
Haryana Current Affairs 2023 for HSSC CET Group D Special // अबकी बार CET ग्रुप D पार - Part 4
Q. 277) हरियाणा सिविल एविएशन विभाग के अंतर्गत हरियाणा में कितने फ्लाइंग क्लब मौजूद है ?
(A) 1
(B) 3
(C) 7
(D) 11
Answer : 3
Q. 278) हरियाणा के किस विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने स्वयं विघटित हो सकने वाले बायो प्लास्टिक बनाने की तकनीक की खोज की है ?
(A) हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
(B) चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी
(C) चौधरी बंशीलाल विश्वविद्यालय
(D) कुरुक्षेत्रा यूनिवर्सिटी
Answer : हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
Q. 279) इंडोनेशिया में आयोजित एशियन पैरा गेम्स-2018 में किस हरियाणवी खिलाडी ने क्लब थ्रो में देश को गोल्ड मेडल दिलाया ?
(A) रुपिता रानी
(B) विजया वर्मा
(C) एकता भ्याण
(D) सीमा शर्मा
Answer : एकता भ्याण
Q. 280) हरियाणा नस्ल की गाय ने कितने किलोग्राम दूध देकर इस तरह की देसी नस्ल की गाय में राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया है ?
(A) 18.4 किलोग्राम
(B) 19.2 किलोग्राम
(C) 20.6 किलोग्राम
(D) 23.1 किलोग्राम
Answer : 20.6 किलोग्राम
First « Prev « (Page 28 of 42) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2024. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us