Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 71) हरियाणा के किस विश्वविद्यालय ने औषधीय फसल चन्द्रशूर की उन्नत किस्म विकसित है ?
(A) चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
(B) चौधरी बंशीलाल विश्वविद्यालय
(C) महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय
(D) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
Answer : चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
Q. 72) किस जिले में बेटी को गर्भ में न मारने की अपील 'वन्य प्राणी' करेंगे ?
(A) हिसार
(B) सिरसा
(C) यमुनानगर
(D) गुरुग्राम
Answer : हिसार
Q. 73) हरियाणा की सभी ग्राम पंचायतों को किस वर्ष तक ब्रॉडबैंड से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है ?
(A) 2023
(B) 2024
(C) 2025
(D) 2026
Answer : 2025
Haryana Current Affairs July 2024 in Hindi | Haryana Current Affairs for Haryana Police, CET 2024
Q. 74) हरियाणा के किस जिले में वायरलेस बिजली के लिए पायलट परियोजना शुरू की जाएगी ?
(A) महेंद्रगढ़
(B) हिसार
(C) पलवल
(D) चरखी दादरी
Q. 75) हरियाणा की किस महिला को पंजाबराव देशमुख उत्कृष्ट महिला वैज्ञानिक पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया है ?
(A) विजया मलिक
(B) श्रुति चौधरी
(C) सुशीला मान
(D) अंकिता जैन
Answer : सुशीला मान
Q. 76) हरियाणा चिकित्सा गौरव अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया ?
(A) डॉ. राजीव चौहान
(B) डॉ. राजेन्द्र सिंह
(C) डॉ. अजय माथुर
(D) डॉ. मंगल सेन चौधरी
Answer : डॉ. राजीव चौहान
India Current Affairs January to July 2024 (Last 7 Months) in Pdf
Q. 77) कौन भारतीय एशिया की सबसे अमीर महिला बनी है ?
(A) रौशनी नदार
(B) जेस्मिना नसरीन
(C) सावित्री जिंदल
(D) इशिका जिंदल
Answer : सावित्री जिंदल
Q. 78) केंद्र सरकार ने अग्रोहा धाम को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए कितने करोड़ रुपए का बजट पास किया है ?
(A) 200 करोड़
(B) 700 करोड़
(C) 1200 करोड़
(D) 2000 करोड़
Answer : 1200 करोड़
Q. 79) हरियाणा के किन दो पुलिस अधिकारियों को एनसीआरबी की तरफ से सम्मानित किया गया ?
(A) रमेश कुमार और दिनेश राजपूत
(B) अनिल कुमार और अरशिंदर सिंह चावला
(C) दीपक भादु और संदीप गुप्ता
(D) सुंदर धायल और दीपेन्द्र गोयल
Answer : अनिल कुमार और अरशिंदर सिंह चावला
Q. 80) 20वें पशुधन सर्वे के अनुसार हरियाणा नस्ल की गाय किस राज्य में सबसे ज्यादा है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) हरियाणा
(C) राजस्थान
(D) बिहार
Answer : उत्तर प्रदेश
First « Prev « (Page 8 of 42) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2024. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us