Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 41) विजय हजारे ट्रॉफी 2023 का खिताब किस टीम ने जीता है ?
(A) राजस्थान
(B) सौराष्ट्र
(C) पंजाब
(D) हरियाणा
Answer : हरियाणा
Q. 42) 'वर्ल्ड मोस्ट सस्टेनेबल यूनिवर्सिटी' में हरियाणा के किस एकमात्र विश्वविद्यालय को स्थान मिला ?
(A) गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय
(B) लुवास विश्वविद्यालय
(C) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
(D) महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय
Answer : गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय
Q. 43) किस हरियाणवी को अयोध्या रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है ?
(A) सुमेर आदित्यनाथ
(B) योगिराज कांतिलाल
(C) अभिमन्यु सोनी
(D) रणबीर धायल
Answer : अभिमन्यु सोनी
HSSC CET Group 10 Exam 14-9-2024 में भी Haryana और India Current Affairs यहां से आये - Proof देखें
Q. 44) अर्जुन अवॉर्ड 2023 से हरियाणा के किस जिले की अंतिम पंघाल को चुना गया है ?
(A) भिवानी
(B) सिरसा
(C) हिसार
(D) यमुनानगर
Answer : हिसार
Q. 45) दिसम्बर 2023 में लुवास विश्वविद्यालय की स्थापना को कितने साल हो गए है ?
(A) 5 साल
(B) 10 साल
(C) 13 साल
(D) 15 साल
Answer : 13 साल
Q. 46) किस हरियाणवी ने माउंट एल्ब्रुस चोटी पर 30 सेकंड में गोमुख आसन करके बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड हाई रेंज में नाम दर्ज करवाया ?
(A) सोनिया
(B) गीतिका
(C) निर्मला
(D) अनु
Answer : अनु
India Current Affairs August 2024 // August 2024 Current Affairs in Hindi for upcoming exams
Q. 47) हरियाणा में सबसे अधिक स्ट्रॉबेरी फ्रूट के उत्पादन वाला गांव कौन सा है ?
(A) मंगाली
(B) कौल
(C) कलायत
(D) स्याहड़वा
Answer : स्याहड़वा
Q. 48) आमा डबलम चोटी पर तिरंगा फहराने वाली पहली हरियाणवी पर्वतारोही कौन बनी है ?
(A) दीपिका रानी
(B) अंजू चौधरी
(C) रीना भट्टी
(D) इंदिरा रानी
Answer : रीना भट्टी
Q. 49) हरियाणा के किस गांव में लाडो पुस्तकालय बनाया गया है ?
(A) कंवारी गांव
(B) सरसौद गांव
(C) सिंघरान गांव
(D) डाया गांव
Answer : सरसौद गांव
Q. 50) स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की टॉप टू प्रतिशत साइंटिस्ट की सूची में किस हरियाणवी को स्थान मिला है ?
(A) डॉ. महासिंह पुनिया
(B) प्रो. नरसी राम बिश्नोई
(C) डॉ. बालक नाथ
(D) प्रो. धीरज सिंह अहलावत
Answer : प्रो. नरसी राम बिश्नोई
First « Prev « (Page 5 of 42) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2024. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us