Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 51) किस हरियाणवी ने अगस्त 2023 में माउंट एल्ब्रुस को फतेह किया ?
(A) रोहताश बिश्नोई
(B) मोहित कलिराणा
(C) संदीप बिश्नोई
(D) अजय खिचड
Answer : रोहताश बिश्नोई
Q. 52) किस हरियाणवी कलाकार का हाल ही में पीलिया की वजह से देहांत हो गया है ?
(A) अल्विश शर्मा
(B) राजू पंजाबी
(C) महेंद्र खरकिया
(D) वीरेंद्र हुड्डा
Answer : राजू पंजाबी
Q. 53) विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में लगातार दो विश्व खिताब जीतने वाली देश की पहली महिला पहलवान कौन बन गई है ?
(A) सोनिया रानी
(B) कल्पना यादव
(C) अंतिम पंघाल
(D) साक्षी धायल
Answer : अंतिम पंघाल
India Current Affairs January to August 2024 (Last 8 Months) in Pdf / National Current Affairs 2024
Q. 54) वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में हिसार की सोनू पूनिया ने कौन सा पदक जीता ?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) ये सभी
Answer : रजत पदक
Q. 55) हरियाणा के किस विश्वविद्यालय के चारा अनुभाग को राष्ट्रीय स्तर पर फिर से सर्वश्रेष्ठ अनुसंधान केंद्र का अवॉर्ड मिला है ?
(A) केन्द्रीय विश्वविद्यालय
(B) महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय
(C) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
(D) चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
Answer : चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
Q. 56) हरियाणा सरकार ने बहुतकनीकी संस्थान हिसार का नाम किसके नाम पर करने की घोषणा की है ?
(A) वीर तेजाजी
(B) गुरु जम्भेश्वर महाराज
(C) दक्ष प्रजापति
(D) महर्षि दधिची
Answer : दक्ष प्रजापति
Haryana Current Affairs January to August 2024 (Last 8 Months) in Pdf हरियाणा आर्थिक सर्वेक्षण 2023-2024 के साथ
Q. 57) विरासत एवं पर्यटन विभाग ने हिसार जिले के किस गांव के प्राचीन टीले को संरक्षित घोषित किया है ?
(A) मंगाली गांव
(B) हरिता गांव
(C) मुगलपुरा गांव
(D) साहुवाला गांव
Answer : मुगलपुरा गांव
Q. 58) किस हरियाणवी कंपनी को लगातार चौथी बार इंटरनेशनल सेफ्टी पुरस्कार मिला है ?
(A) जिंदल स्टेनलेस
(B) विप्रा ग्रुप
(C) राखी प्रोजेक्ट्स
(D) एक्सीलेंट पॉवर
Answer : जिंदल स्टेनलेस
Q. 59) कौन हरियाणवी सेना के इतिहास में पहली बार आर्टिलरी रेजिमेंट (तोपखाना रेजिमेंट) में तैनाती पाने वाली पांच महिला अधिकारियों में से है ?
(A) महक सैनी
(B) नीलिमा रानी
(C) आरुशी राघव
(D) सोनिया गाँधी
Answer : महक सैनी
Q. 60) अफ्रीका की पांचवीं सबसे ऊंची चोटी माउंट मेरु पर किस हरियाणवी तिरंगा फहराया ?
(A) रोहताश खिलेरी
(B) बजरंग दास
(C) मंजीत मोर
(D) विजय वर्मा
Answer : रोहताश खिलेरी
First « Prev « (Page 6 of 42) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2024. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us